IPL 2024 में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप के वक़्त की इंज्युरी के वजह से हुए बाहर, टी 20 पर भी बना हुआ है सवाल

IPL 2024: भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2024 नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनको इंज्युरी हो गयी थी जिसके वजह से वो IPL 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें वर्ज़न से पहले गुजरात टाइटंस की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके एंकल में इंज्युरी है जिसकी सर्जरी करवाने वे लन्दन जायेंगे। इसके बाद 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है, कि वे टी 20 का हिस्सा बनेंगे या नहीं। दूसरा झटका गुजरात की टीम को पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद लगा है। शुभमन गिल आगामी सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे।
33 साल के तेज गेंदबाज, इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में शमी इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद वह चोट से उबर नहीं पाए। इस बीच बीसीसीआई के सूत्र ने यह जानकारी दी है कि शमी जनवरी के पिछले हफ्ते लंदन में थे, जहां उन्होंने पैर की चोट के लिए स्पेशल इंजेक्शन लगवाए थे, लेकिन वह इंजेक्शन से उनका दर्द कम नहीं हुआ और अब उनके पास सिर्फ ऑपरेशन करवाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। यूके में अब मोहम्मद शमी अपनी सर्जरी करवाएंगे। ऐसे में शमी आईपीएल 2024 नहीं खेल पाएंगे।
1 जून से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होना है। वहीं मई के पहले सप्ताह तक टीमों को अपना स्क्वॉड जारी करना होगा। इसके अलावा 20 मई तक टीमों को अपना स्क्वॉड फाइनल करना पड़ सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ऐलान आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के लिहाज से ही होना माना जा रहा है। शमी ने लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल खेला भी नहीं है। यह कहना मुश्किल होगा कि वह सीधे वर्ल्ड कप में उतरेंगे। इस लिए अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है।