आखिरकार पीएमएल-एन और पीपीपी के बीच समझौते से नई सरकार बनी

pakistan politician
आखिरकार धांधली के आरोपों से घिरे पाकिस्तान आम चुनाव के 12 दिन बाद नवाज़ शरीफ़ और बिलावल भुट्टो की पार्टी सरकार बनाने पर सहमत हो गई।शाहबाज होंगे पीएम, जरदारी होंगे राष्ट्रपति
पाकिस्तान : आखिरकार धांधली के आरोपों से घिरे पाक आम चुनाव के 12 दिन बाद सरकार बनाने पर नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी में सहमति बन गई। पर जैसा माना जा रहा था कि PPP ने PML-N की कमजोर नब्ज (बहुमत नही) पकड़ रखी है उसका पूरा लाभ उठाते हुए PPP नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने से रोकने में फिलहाल सफलता पा ली है। साथ ही पार्टी PPP प्रमुख आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाने भी सहमति हो गई। जबकि प्रधानमंत्री पद नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ बनेंगे। जीनेट अध्यक्ष और नेशनल असेंबली अध्यक्ष पद भी पीटीआई ले रही है।
बुधवार देर रात दोनों पार्टियों की अहम बैठक बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) व बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहमति का बात बताते हुए सरकार बनाने का ऐलान कर दिया।
गौरतलब हो कि आम चुनाव में किसी दल को बहुमत नही मिला था। PML-N ने 75 सीटें तो वही PPP ने 54 सीटें जीती है। जिनकी कुल संख्या 129 है। जबकि 338 सीट वाली लोकसभा में बहुमत साबित करने 169 सांसद चाहिए। चर्चा है कि छोटी पार्टियों का साथ मिल जाएगा। तो वही महिलाओं और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों का भी उन्हें फायदा मिलेगा। उधर इमरान के नेतृत्व वाली पीटीआई समर्थित निर्दलीयों की संख्या 93 हैं।
खैर! फिलहाल ही सही सरकार गठन का रास्ता समझौता के बीच निकाल लिया गया है। दरअसल पाक पर कई देशों का दबाव है। मसलन अमेरिका, चीन, ईरान, अरब देशों आदि का उसके आर्थिक हालात बेहद खराब है। इन सबके मध्य सरकार चलाना आसान नही होगा। बिलावल एवं उनके पिता जरदारी ने मौके का फायदा उठा कमान अपने हाथों या सत्ता की चाबी खुद ले रखी है।
(लेखक डा. विजय)