आधुनिक जीवनशैली में तनावपूर्ण जीवन से कैसे छुटकारा पाएं

लाइफ स्टाइल Tension : आजकल हर किसी के जीवन में तनाव है, लेकिन आप कुछ आदतों को अपनी जीवनशैली में शामिल करके तनाव को खत्म कर सकते हैं। बढ़ते तनाव से आज हर कोई परेशान है। ऑफिस के कामकाज और बिजनेस के दौरान लोग छोटी-छोटी बातों पर तनावग्रस्त होने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप दिनचर्या में तनाव में रहते हैं तो बस अपनी कुछ आदतों को बदल लें और कुछ नई अच्छी आदतों को अपनाएं जो आपको तनाव कम करने में मदद करेंगी।रोजमर्रा की ये 5 चीजें आपको तनाव मुक्त जीवन जीने में मददगार साबित हो सकती हैं। हम अपने शौक के साथ अपनी दिनचर्या में बदलाव करके तनाव मुक्त हो सकते हैं।
1-हम तनाव को अपने ऊपर न होने दें हावी
आजकल तनाव जीवनशैली का हिस्सा बन गया है और हर किसी को अलग-अलग तरह के तनाव का सामना करना पड़ रहा है। हम छोटी-छोटी बातों को लेकर तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं। इसलिए जितनी जल्दी हो सके तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें। और जितना हो सके अपने आपको काम में व्यस्त रखें। अपने दिमाग को नकारात्मक चीजों से दूर रखें और सकारात्मक चीजों पर ज्यादा ध्यान दें।
2-अपने मन का काम जरूर करें
आज इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर हम अपने वो शौक पूरे नहीं कर पाते जो हम बचपन में करना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश, तो आप इस तनावपूर्ण जिंदगी में उन शौक को पूरा करके अपने बारे में अच्छा महसूस कर सकते हैं। जैसे आपका पढ़ना, कहानियाँ, संगीत सुनना, गाना, आजकल आप सोशल मीडिया को अपना माध्यम बना सकते हैं। जो भी तुम्हें पसंद है करो।
3 -योग-साधना से भी तनाव को कम कर सकते है
तनाव से बचने के लिए आप योग को अपना साधन बना सकते हैं। योगाभ्यास से हम तनाव को कम कर सकते हैं। संगीत सुनना, प्रकृति में सैर करना, बच्चों के साथ खेलना ऐसी कई चीजें हैं जिनसे हम अपने जीवन को तनाव मुक्त रख सकते हैं।
4 -लड़ाई-झगड़े से रहें दूर
जब हम लड़ते हैं तो हमारा तनाव बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में हर उस वजह से बचने की कोशिश करें जिसकी वजह से आपकी लड़ाई होती है। साथ ही लड़ाई के दौरान शांति से सोचने-समझने की कोशिश करें।
5- पर्याप्त नींद है जरूरी
तनाव के बीच हमें पर्याप्त नींद लेनी चाहिए ताकि हमारा दिमाग तनावमुक्त रहे और हम तनाव से छुटकारा पा सकें।
आप कुछ छोटी-छोटी चीजें करके तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं, अपने सोशल नेटवर्क को मजबूत बना सकते हैं, समय मिलने पर कुछ नई चीजें सीख सकते हैं, अपने आहार में कुछ बदलाव कर सकते हैं, दूसरों की मदद लेने में संकोच न करें।