Farmer Protest: किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी का बयान, ट्वीट कर किसानों के लिए कही ये बात

Farmer Protest: किसानों का आसनोलन उग्र रूप से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी का एक बयान सामने आ रहा है जो उन्होंने ट्वीट किया है।

MSP की गारंटी को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बीच बुधवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर भारी बवाल हुआ। दिल्ली में भी पुलिस हाई अलर्ट पर रही। आज भी दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सरकार ने बीते दिन किसानों को राहत देते हुए गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का एतिहासिक फैसला लिया। इसी बीच पीएम मोदी का एक बयान सामने आया है।

 

ट्वीट कर दिया बयान
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारी सरकार देशभर के किसानों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद मूल्य में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना किसानों को फायदा होगा।”

बता दें कि अभी तक के आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने 20 से 25 किसानों को हिरासत में ले लिया। करीब 40 किसानों के घायल होने की खबर आयी थी। इस बीच खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की भी मौत हो गयी थी ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews