Jammu And Kashmir Chenab Railway Bridge: एफिल टावर से भी ऊंचे चेनाब रेलवे ब्रिज का PM मोदी ने किया लोकार्पण
Jammu And Kashmir Chenab Railway Bridge: जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे चेनाब पुल बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का उद्घाटन और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इस ब्रिज को दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज मन गया है क्यूंकि इसकी ऊँचाई एफिल टावर से भी 35 मीटर ज़्यादा है। कल का दिन भारत के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है क्यूंकि भारत में पहली बार किसी ऐसे ब्रिज का उद्घाटन किया गया जो दुनिया में सबसे ऊंचा है। आपको बता दें कि इस ब्रिज को बनाने के लिए सिविल इंजीनियरिंग को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
इस पुल को बनाने के लिए 2003 में अप्रूवल मिला था जिसके बाद इसकी सेफ्टी को लेकर काफी चिंताएं थी। लेकिन अब ये पुल पूरी तरह से तैयार है और साथ ये ये पुल ब्लास्टप्रूफ और भूकंपविरोधी भी है। चिनाब नदी पर बने इस पुल को 1500 करोड़ रुपए में तैयार किया गया है। यह पुल एक सदी तक सेवाएं मुहैया कराएगा। पहली बार रेल माध्यम से कश्मीर-कन्याकुमारी से जुड़ जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टील आर्च ब्रिज है। इस पुल की तमाम खासियत हैं जो इसे दुनिया में बहुत ही नायाब बनाती हैं। एफिल टॉवर से ऊंचा यह पुल 120 वर्षों के लिए तैयार किया गया है।