Virat_Anushka News: विराट कोहली के घर आया नन्हा मेहमान,पत्नी अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

Virat_Anushka News: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर एक नन्हा मेहमान आया है। पपत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर दी है।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलिवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 20 फरवरी को बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी पूर्व कप्तान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा है। बता दें की विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया था. दोनों कपल की बेटी का नाम वामिका है. वहीं, अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं.
विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा
विराट ने पोस्ट में लिखा, “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं हैं विराट कोहली
अपने बच्चे के जन्म के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सीरीज शुरू होने के पहले ही उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी मंजूर कर दी थी।