पं. रवि विश्वविद्यालय 2 शिफ्ट में परीक्षा का प्राचार्यो और संचालकों द्वारा विरोध
इस बार रविवि दो पालियों में सुबह 8:30 से 11:30 और दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि पहले यह परीक्षा दशकों तक 3 पालियों में आयोजित की जाती थी।
रायपुर न्यूज : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अपनी वार्षिक परीक्षा का संचालन इस बार महज 2 शिफ्टों में सुबह एवं दोपहर को कर रहा है। जिसका निजी महाविद्यालय एवं ऐसे शासकीय महाविद्यालय जो स्कूल भवन में लगते हैं, विरोध कर रहे हैं।
वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के पहले सप्ताह से शुरू होगी
वार्षिक परीक्षा 2024 मार्च पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इस बार सुबह 8:30 से 11:30 एवं दोपहर 1:30 से शाम 4:30 दो शिफ्टों में रवि विश्वविद्यालय परीक्षा संचालित करेगा जबकि पूर्व में दशकों तक 3 शिफ्टों में होता था। सुबह 7 से 10, पूर्वान्ह 11 से 2 एवं दोपहर 3 से 6 राज्य के दीगर राजकीय विश्वविद्यालयों में उक्त 3 शिफ्टों में पूर्ववत परीक्षा ली जाएगी। परंतु रविवि ने बिना कोई उचित कारण बताए शिफ्ट कम कर दी साथ ही समय बदल दिया। जिसका प्रबंधन, प्राचार्य विरोध कर रहे है। दो शिफ्टों में परीक्षा लेने से स्वाभाविक है कि तीसरे शिफ्ट को उपरोक्त 2 में से कोई एक में मर्ज किया जाएगा। इसमें परीक्षार्थियों को बैठक व्यवस्था गड़बड़ायेगी तो वही अनियमिताएं बढ़ेगी।
विश्वविद्यालयों से 3 पालियों में परीक्षा कराने की मांग की
दीगर राजकीय विश्वविद्यालयों में 3 शिफ्ट में पूर्ववत परीक्षा रखी गई है उधर परीक्षार्थियों का भी कहना है कि गर्मी के सीजन में सुबह की पाली एवं शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद तापमान कम हो जाता है। इसलिए सहूलियत रहती है। बदले व्यवस्था में पहली शिफ्ट से छूटने वालों एवं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने- लेने जाने वाले छात्रों-शिक्षकों, कर्मियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। परीक्षार्थियों,संचालकों, प्राचार्यो ने पूर्ववत 3 शिफ्ट करने की मांग रखी है।