Thu. Jul 3rd, 2025

MP News: लोकसभा चुनाव ओर राहुल गाँधी की न्याय यात्रा को लेकर PCC चीफ ने बुलाई बैठक, कमलनाथ वर्चुअली जुड़े

MP News:  मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज सुबह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी की अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मौजूदा विधायकों सहित पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ वर्चुअल रूप से जुड़े।

ध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को भोपाल में मौजूदा विधायकों सहित पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी समेत विधायक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर चर्चा हुयी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हो रही इस बैठक में कमल नाथ समर्थक सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, लखन घनघोरिया, मधु भगत सहित अधिकतर विधायक उपस्थित हैं। कमल नाथ इस बैठक में वर्चुअली शामिल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी इस मीटिंग से वर्चुअली जुड़े हैं।

 

नहीं जायेंगे BJP में कमल-नकुल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाकी बड़े नेता कई बार मीडिया में आकर यह दावा कर चुके हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे। यह दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ से बात करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे कांग्रेस के साथ थे और बने रहेंगे। इसके बावजूद कांग्रेस नेतृत्व द्वारा बुलाई जा रही इस बैठक से अलग संकेत मिल रहे हैं।

About The Author