PM Shree Yojna: पीएम श्री योजना का शुभारम्भ हुआ आज, 14500 स्कूलों को किया जायेगा अपग्रेड

PM Shree Yojna: राजधानी में आज पीएम श्री योजना का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज 19 फरवरी को शाम 5:30 बजे पीएम श्री योजना का शुभारम्भ किया गया। इस प्रधानमंत्री स्‍कूल फॉर राजिंग इंडिया पीएम श्री योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अधयक्षता में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत चयनित स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। जिसमें स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, खेल उपकरण, प्रयोगशाला आदि सुविधाएं विकसित की जाएगी। ये स्कूल आस-पास के स्कूलों में मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे।

केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना का पोर्टल किया लॉन्च
केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना का एक पोर्टल लॉन्‍च किया है। इस पोर्टल पर स्‍कूलों के कार्य और विकास की जानकारी मिलेगी, साथ में कौन-कौन से स्‍कूलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे।
इसमें ये भी जान सकेंगे कि इस योजना के तहत आपके क्षेत्र के कौन-कौन से स्‍कूल सामने आए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का फायदा मिलेगा।

21 अगस्‍त  तक  करें आवेदन बता दें

कि पीएम श्री योजना (PM Shri Yojana) के तहत दूसरे चरण में स्कूलों को शामिल करने की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इसके बाद 31 अगस्त तक जिला स्तर पर सभी आवेदन करने वाले स्कूलों का सत्यापन किया जाएगा, फिर उसके बाद 5 सितंबर तक राज्य, केंद्र स्तर पर उसका अनुमोदन किया जाएगा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews