UPPSC Exam Paper Leak: UP पुलिस भर्ती का पेपर हुआ लीक, उम्मीदवार कर रहे Reexam की मांग
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/8d7ab2a0-fef1-4b4b-87ad-5a61500ecb9d-1024x576.jpeg)
UPPSC Exam Paper Leak: पिछले एक हफ्ते में UPPSC की आयोजित की गयी सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पेपर लीक होने की खबर सामने आयी है जिसमें 57 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी और अब सभी पुनः परीक्षा करने की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। पेपर लीक की खबर हर जगह फ़ैल चुकी है। हालांकि बोर्ड का इस बारे में साफ कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। कुछ शरारती तत्व हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं। इनसे बचकर रहें और बिना किसी संदेह या शंका के इस प्रोसेस का हिस्सा बनें। इस बीच यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने पेपर लीक को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया है।
बता दें कि यूपी में पुलिस भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को परीक्षाएं आयोजित की गयी थी। जिसके बाद खबर आयी कि मऊ में एक पेपर लीक हो चुका है जिसके बाद छात्रों का हंगामा शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह हैशटैग यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और यूपी पुलिस भर्ती रिएग्जाम ट्रेंड करना चालू हो गया है।
इस पर यूपी पुलिस भर्ती और एक्स पर पोस्ट किया कि बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाये रखने के लिए सदैव कटिबद्ध है। वृहद स्टार पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात् ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से यूपी पुलिस की सहायता से कराई जाएगी। अभ्यर्थी आश्वस्त रहे।