Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : आम चुनाव, कांग्रेस कमर कसने लगी

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 :
आम चुनाव के लिए कांग्रेस में तैयारियां शुरू, रायपुर लोकसभा से आ सकता है नया नाम
Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 : आम चुनाव के लिए कांग्रेस में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उसनेभाजपा सरकार की नाकामी बताने के लिए एक वॉर रूम बनाया है और कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए भाजपा की कमजोरियों को जनता तक पहुंचाएगी।
फिलहाल प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में से आधा दर्जन को कांग्रेस अपने लिए मजबूत मान काम कर रही है। उसे कांकेर, रायगढ़, महासमुंद, जांजगीर चांपा राजनांदगांव और कोरबा लोकसभा सीट से उम्मीद है। इन जगहों पर उसने कार्य शुरू कर दिया है तो वहीं शेष 5 लोकसभा सीट को मजबूती देने संगठन ने बूथ, तहसील, जिला स्तर पर कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ततसंबंध में दौरा करने लगे हैं।
उधर चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद कांग्रेस आम चुनाव में कुछ चौंकाने वाले उम्मीदवार खड़ा करेगी। जिनमें कुछ वरिष्ठ नेता हो सकते हैं तो वही कुछ नए परंतु नामचीन लोगों को भी जोड़ सकती है। संभव है कि विधानसभा में जिनके नामों की चर्चा थी पर उन्हें टिकट नहीं दिए गए थे-उन्हें आम चुनाव में मौका मिल सकता है। मसलन रायपुर लोकसभा से उत्तर क्षेत्र का रहवासी उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है। जिन्हें पार्टी दो विधानसभा चुनावों से नजर अंदाज किए हुए है। तब जबकि वे सक्षम एवं योग प्रत्याशी हो सकते है। चिकित्सा के क्षेत्र में वे प्रख्यात भी हैं। तो समाज सेवी के तौर पर भी 15-20 वर्षों से मुद्दा उठाते रहे हैं।
कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए जनता से संपर्क करेगी
हालांकि, संगठनात्मक संचार की जिम्मेदारी मलकीत सिंह, मीडिया संचार की जिम्मेदारी सुशील आनंद, सोशल मीडिया की विस्सा जयवर्धने, कल सेंटर की मिश्रा, दीपक विधिक की देवांगन और देवा, रिजवी और मलप साहू, लोकेश संभालेंगे। कांग्रेस की कोशिश है कि मार्च के दूसरे हफ्ते तक उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाए। चर्चा यह भी है कि कुछ हारे हुए मंत्रियों को भी टिकट मिल सकता है, लेकिन अंदर की बात यह है कि आलाकमान ऐसा नहीं करेगा। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, इसलिए उनकी छवि अभी तक आम चुनाव की उम्मीदवारी के लायक नहीं बन पाई है।