Kamal Nath News: नहीं थामेंगे BJP का हाथ कमलनाथ, राहुल गाँधी से चर्चा के बाद बदला फैसला

Kamal Nath News: MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने BJP में शमिल होने का फैसला बदल दिया है। हालाँकि खबर है कि उनके बेटे संसद नकुलनाथ और विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश में काफी समय से पूर्व सीएम को लेकर चल रही अटकलों पर अब पूर्णविराम लग चुका है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने से इंकार कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि वे BJP में शामिल नहीं होंगे। बताया जाता है कि कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से चर्चा करने के बाद अपना फैसला बदल दिया है और BJP में शामिल होने से इंकार कर दिया। हालाँकि खबर है कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ व कुछ विधायक BJP में शामिल हो सकते है।

बता दें कि कमलनाथ से पहले कुछ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले ही उनके बीजेपी में जाने की बातों को ख़ारिज कर चुके हैं। कई दिनों से इस बात पर संशय बना हुआ था कि क्या कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे या कांग्रेस का ही दामन थामे रखेंगे। अब जाकर इन सभी बातों का जवाब आ चुका है। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे और उनका दामन नहीं छोड़ेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews