Rakul-Jackky Wedding: शादी के लिए रकुल-जैकी गोवा हुए रवाना, 21 फरवरी को लेंगे 7 फेरे

Rakul-Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके मंगेतर जैकी भगनानी अपने करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ गोवा पहुंचे। जहां उनके शादी से पहले के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बता दें कि दोनों 21 फरवरी को शादी करेंगे।
रकुल-जैकी की गोवा में शादी
कथित तौर पर यह लवबर्ड्स 21 फरवरी को ITC ग्रैंड, गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी का जश्न 19 फरवरी से शुरू होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। खबरों की मानें तो कपल ने पांच टॉप सेलिब्रिटी डिजाइनरों को अपने लिए ड्रेस डिजाइन करने के लिए चुना है।
रकुल-जैकी की रिलेशनशिप टाइमलाइन
बता दें कि रकुल और जैकी पड़ोसी थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ही करीब आए। जैसे-जैसे दोनों एक साथ अधिक समय बिताने लगे, प्यार परवान चढ़ने लगा. 2021 में, रकुल के जन्मदिन पर, जैकी ने अपने प्यार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर रकुल ने मुहर लगा दी क्योंकि उन्होंने भी भावपूर्ण पोस्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। तब से, यह जोड़ी अक्सर कई अवसरों पर सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इज़हार करती रही है।