Sat. Jul 5th, 2025

IND vs ENG: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Ashwin की टीम इंडिया में वापसी

Ravichandran Ashwin Rejoins Team India: राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद मां की तबीयत खराब होने के बाद घर लौटे रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हो रही है।

Ravichandran Ashwin Rejoins Team India: राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन अचानक घर लौटे रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। राजकोट में जारी तीसरे टेस्‍ट के आज चौथे दिन रविवार को अश्विन टीम से जुड़ जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैंस को ये खुशखबरी दी है। बता दें कि अश्विन राजकोट टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अपने घर चेन्‍नई लौट गए थे। इसके बाद बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने बताया था कि अश्विन की मां की तबीयत खराब है। इसलिए टेस्‍ट के बीच उन्‍हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज रविवार को अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट करके भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। बीसीसीआई ने अश्विन को लेकर अपडेट देते हुए बताया है कि आर अश्विन भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन से टीम इंडिया में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं।

About The Author