BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन: BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी के आई कार्ड ने बटोरी सुर्खियां
BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन: दिल्ली के प्रगति मैदान मैदान में BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन में शामिल होने वाले सभी लोगों को डिजिटल आई कार्ड के साथ देखा जा सकता है।
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ। इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल होने के लिए भारत मंडपम पहुंचे। पीएम मोदी ने इस अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस अधिवेशन के जरिए बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के तैयारियों के लिए भी कार्य करेगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान इसमें उपस्थित होने वाले लोगों को डिजिटल आईडी कार्ड के साथ देखा गया। ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच पीएम मोदी का एक पहचान पत्र सामने आया है। यह पहचान पत्र उस वक्त का है, जब 2009 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ट्विटर पर पीएम मोदी का एक आईकार्ड जमकर वायरल हो रहा है। यह आईकार्ड वर्ष 2009 का है। उस वक़्त नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक में नरेंद्र मोदी के आईडी कार्ड पर मुख्यमंत्री गुजरात लिखा हुआ है। खास बात यह है कि समय के साथ बीजेपी द्वारा जारी पहचान पत्र का स्वरूप बदल गया है। अब आईडी कार्ड डिजिटल स्वरुप में नजर आ रहा है।

