Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: राजधानी से मुंबई गोल्ड की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने बस स्टैंड में ही धर दबोचा

CG News: राजधानी रायपुर में बस स्टैंड पर 7 किलो सोना मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक कुरियर बॉय को 7 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है।

राजधानी रायपुर में सोने की बड़ी तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस रायपुर शहर के भांटागांव के इंटर स्टेट बस स्टैंड से टिकरापारा में एक कुरियर बॉय को 4 करोड़ के सोने के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपी रायपुर से नागपुर के रास्ते सोना मुंबई ले जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके पास से 4 करोड़ के सोने के बिस्कुट और जेवरात जप्त किया है।

 

ऐसे हुआ शक…
व्यक्ति सोने की ये जेवरात रायपुर से नागपुर के रास्ते मुंबई ले जाया जा रहा था। तभी रायपुर में ही पुलिस के कागजात के बारे में पूछताछ करने पर कोरियर बाय ने आधे अधूरे दस्तावेज दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने 2 गवाहों के सामने कार्टून को सील कर सोने का सामान और कोरियर ब्वॉय को जीएसटी टीम को सौंप दिया। उसके बाद जीएसटी की टीम लगातार कार्रवाई में जुट गई है।

“शनिवार को रायपुर के भाटागांव इंटर स्टेट बस स्टैंड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक यात्री के पास से चार किलोग्राम सोना मिला। जिस व्यक्ति के पास से सोना मिला उसका नाम भैरुलाल गुर्जर है। सोने की कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद उसे जीएसटी टीम को सौंप दिया गया”:

About The Author