Thu. Jul 3rd, 2025

Rajasthan Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 डॉक्टरों सहित 5 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे

Rajasthan Accident: राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 डॉक्टर्स और एक 18 महीने की बच्ची का निधन हो गया है।

राजस्थान के बीकानेर शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। इस हादसे में कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से 2 दंपत्ति और एक 18 महीने की बच्ची शामिल है। सभी मृतकों की पहचान डॉ प्रतीक व उनकी पत्नी हेतल , गुजरात में ही एक नर्सिंग होम के अधिकारी पूजा व उनके पति कर्ण के रूप में हुयी है। इस हादसे में प्रतीक और हेतल की 18 महीने की बेटी की भी मौत हो गयी है।

इस तरह हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक कश्मीर से गुजरात के कच्छ की ओर लौट रहे थे। सुबह 4 बजे उनकी गाडी अचानक ही सामने के एक वाहन से टकरा गयी। हादसा इतना भयावह था कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। इस मामले में एक अतिरिक्त पुलिस अदिकारी ने बताया कि हादसा नोखा थाना क्षेत्र में अमृतसर-जामनगर मार्ग पर सुबह 4 बजे हुआ था।

जम्मू से कच्छ की ओर लौट रहे थे
अधिकारी के अनुसार सभी मृतक जम्मू से कच्छ की ओर लौट रहे थे तभी सुबह 4 बजे ये हादसा हो गया। फ़िलहाल सभी को परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनकर अभी परिजन सदमे में है। फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जाँच में जुटी है।

About The Author