पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इ
विरुधुनगर: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्टरी में शनिवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में अभी तक कम से कम 8 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस विस्फोट की जानकारी दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान पर हुई है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, विरुधुनगर के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह से धराशाही हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। कई लोगों को घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई।