Sun. Sep 14th, 2025

WFI को पुनः निलंबित करें-पुनिया

WFI Suspended 2024 :

WFI Suspended 2024 :

बजरंग पूनिया ने कहा कि संजय सिंह की अगुवाई वाली वाली संस्था को बहाल करने से पहलवान खतरे और उत्पीड़न के दायरे में आ गए हैं।

WFI Suspended 2024 : प्रसिद्ध पहलवान ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने वैश्विक संचालन संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (U W W) से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को फिर से निलंबित करने की मांग की है।

बजरंग पूनिया ने कहा कि संजय सिंह की अगुवाई वाली वाली संस्था को बहाल करने से पहलवान खतरे और उत्पीड़न के दायरे में आ गए हैं। गौरतलब हो कि U W W   ने मंगलवार को भारत पर लगा अस्थाई प्रतिबंध हटा दिया था। लेकिन राष्ट्रीय महासंघ को निर्देश दिया कि वह लिखित गारंटी दे कि विरोध कर रहे पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, दिनेश फोगाट के खिलाफ कोई भेदभावपूर्ण कार्रवाई नही की जाएगी।

बजरंग ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपनी हैंडल में साइना किए पत्र में लिखा

बजरंग ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ ‘पर अपनी हैंडल में साइना किए पत्र में लिखा है इस फैसले से भारतीय पहलवान फिर WFI सदस्यों से खतरे और उत्पीड़न के दायरे में आ गए हैं। बजरंग ने आगे लिखा है कि विसंगतियों के चलते भारत के खेल मंत्रालय ने WFI को निलंबित कर दिया था एवं एक तदर्थ समिति का गठन कर कुश्ती की गतिविधियों को संचालन प्रबंधन करने निर्देश जारी किया था। बावजूद निलंबित WFI के सदस्यों ने कथित तौर मनमाने और खेल मंत्रालय से मान्यता के बिना खेल गतिविधियों का संचालन करना जारी रखा था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author