Sat. Jul 5th, 2025

PM Modi: हरियाणा-राजस्थान को पीएम मोदी की सौगात, रेवाड़ी एम्स का करेंगे शिलान्यास

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 17000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. जबकि हरियाणा में पीएम मोदी ने रेवाड़ी एम्स की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 17000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है, जबकि हरियाणा में पीएम मोदी ने रेवाड़ी एम्स की आधारशिला है। इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इसमें एम्स के साथ गुरुग्राम मेट्रो भी शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी 20 फरवरी और 25 फरवरी को जम्मू, राजकोट, बठिंडा, कल्याणी, मंगलागिरी और रायबरेली में 6 और AIIMS को देश को समर्पित कर सकते हैं।

 

रेवाड़ी एम्स में क्या होगा खास
पीएम मोदी हरियाणा को ट्रांसपोर्ट, हेल्थ, हेल और टुरिज्म से संबंधित 9750 करोड़ रुपए से अधिक की प्रोजेक्ट डेवलपमेंट का तोहफा दिया। इसमें सबसे बड़ा तोहफा रेवाड़ी एम्स का है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला रखी। रेवाड़ी में 203 एकड़ जमीन पर एम्स बनेगा। इसमें 750 बेड की सुविधा होगी। इसके साथ ही 100 सीटों वाला एक मेडिकल कॉलेज होगा। इसके अलावा इसमें 60 सीटों वाला एक नर्सिंग कॉलेज, 30 बेड वाला एक आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवास, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए हॉस्टल, एक रैन बसेरा और एक गेस्टहाउस भी होगा।

 

राजस्थान को मिलेगी सौगात
पीएम मोदी ने राजस्थान को भी कई प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। पीएम मोदी ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान पीएम हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री रेल से जुड़ी 2300 करोड़ की 8 प्रोजेक्ट्स को देश को समर्पित किया है। इसमें जयपुर का खातीपुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी राजस्थान में करीब 5300 करोड़ रुपए की सोलर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।

About The Author