Sachin Tendulkar Agra Visit: भारतरत्न सचिन तेंदुलकर ने वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार

Sachin Tendulkar Agra Visit: 15 फरवरी को सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी ताजमहल देखने पहुंचे। उनके साथ परिवार के 2 सदस्य और भी थे।
15 फरवरी को सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ आगरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने तालमहल का दीदार किया और चर्चित ‘डायना सीट’ पर पत्नी अंजलि के साथ फोटो खिंचवाए। सचिन के ताजमहल भ्रमण के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और निजी बाउंसर तैनात रहे। सचिन एक विशेष विमान से आगरा हवाई अड्डे पर उतरे। उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, जॉर्डन, नीदरलैंड, ग्रीस, पुर्तगाल, हंगरी, मिस्र, फ्रांस, ब्राजील और भारत के कई लोग शामिल थे।
ताजमहल के सहायक संरक्षक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि सचिन एवं उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के चलते ताज में सभी सुरक्षित व्यवस्थाएं की गयी थीं। उन्होंने कहा कि सचिन ने करीब एक घंटे तक अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत में “महाशतकधारी” भी कहलाते हैं और उन्हें “भारतरत्न” का ख़िताब भी मिल चुका है