Hemant Soren: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की 3 दिन की रिमांड पूरी, भेजे गए होटवार जेल
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/73a809f3-c0e9-49c1-a6a0-1ab4c3ceae2e-1024x576.jpg)
Hemant Soren: ईडी ने रांची में लैंड स्कैम मामले में 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। उनसे इस जमीन के स्वामित्व, उनके दिल्ली स्थित आवास से बीएमडब्ल्यू कार की बरामदगी, करीबी विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट के बारे में पूछताछ की गई है।
बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन को दखल करने मामले और दिल्ली स्थित उनके आवास पर 36 लाख रुपए बरामद होने मामले के अलावा व्यवसाई विनोद सिंह के साथ व्हाट्सएप चैट में तथाकथित ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसे के लेनदेन से संबंधित मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इससे पहले उन्हें दोपहर करीब 2 बजे पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था । पीएमएलए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पहले ही 22 फरवरी तक दी थी। ईडी ने सोरेन से लगातार तेरह दिनों तक पूछताछ की थी। जिसके बाद अब उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया है। रांची सिविल कोर्ट में हेमंत सोरेन की पेशी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
31 जनवरी की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें ईडी ने रिमांड पर लेकर 3 फरवरी से पूछताछ शुरू की थी। अदालत के आदेश पर उनकी रिमांड की अवधि दो बार बढ़ाई गई थी।