Yodha Teaser Date: ऐतिहासिक तरीके से लॉन्च हुआ फिल्मा ‘योद्धा’ का पोस्टर, इस दिन जारी होगा टीज़र

Yodha Teaser Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म योद्धा का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। पोस्टर रिलीज़ करने का तरीका इतना हटके है जैसा भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं हुआ। फिल्म के पोस्टर को 13000 फ़ीट के ऊँचाई पर लॉन्च किया गया है।
बी-टाउन के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर खूब चर्चा में है। फैंस में भी इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। वहीं, अब मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट को रिलीज कर दिया है, लेकिन खास बात ये हैं कि इस फील के पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से लॉन्च किया गया है।
बता दें कि हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी फिल्म के पोस्टर को इतनी ऊंचाई से रिलीज किया गया हो। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसका वीडियो जारी किया है।
एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कैप्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस पोस्टर वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि एयरड्रोपिंग थ्रिलर स्ट्रेट टू योर स्क्रीन्स, सुपर स्टोक्ड टू बी टेकिंग ऑफ ऑन दिस जर्नी विद यू ऑल, स्टे ट्यून्ड बीकोज #Yodha टीजर आउट ऑन 19 फरवरी, #Yodha इन सिनेमा मार्च 15। वहीं, अब इस मोशन पोस्टर के वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज़ होगी टीज़र
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्म योद्धा के टीज़र पर लोगों की निगाहें टिकी हुयी है। आज करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘योद्धा’ के टीजर को हवा में लॉन्च किया गया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए टीजर की तारीख भी बताई है। फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। करण ने लिखा है कि ‘योद्धा’ ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर पहली हिंदी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करके इतिहास रच दिया है। सामने आए वीडियो में टीम पोस्टर लॉन्च करने के लिए दुबई में स्काइडाइविंग करते नजर आ रही है।