Sat. May 10th, 2025

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच बहस के बाद हुई गोलीबारी, VIDEO हो रहा वायरल

FIRING FINAL

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में आज फायरिंग की घटना सामने आई है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर वकीलों के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद यह वारदात हुई है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना बुधवार दोपहर 01:35 पर हुई है। सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि पदाधिकारियों सहित वकीलों के समूह के दो समूहों ने कथित तौर पर हवा में फायरिंग की थी और इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ था।

About The Author