Thu. Jul 3rd, 2025

Narendra Modi UAE Visits: पीएम मोदी ने UAE में किया भव्य हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, बोले- हम सब एक परिवार, विश्व को साथ लेकर चलने वालों की जरूरत

Narendra Modi UAE Visits: पीएम मोदी ने अबुधाबी में हिन्दू मंदिर के उद्घाटन किया और 42 देशों के प्रतिनिधियों के सामने सम्बोधन कर कहा किहम सब एक परिवार हैं और हमे विश्व को साथ लेकर चलना है।

 

संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने कर दिया है। BAPS द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश से बाहर पहले बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इसके लिए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर दो दिन के दौरे पर अबू धाबी पहुंचे। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान खास मुलाकात हुई। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है। मोदी-मोदी के नारों से पूरा अबुधाबी गूँज रहा है।

राजस्थान के बलुआ पत्थरों से हुआ है मंदिर का निर्माण…
अबुधाबी का यह हिन्दू मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया गया है। यह मंदिर 27 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई 108 फुट की है। यह मंदिर वास्तुशिल्प और अपनी भव्यता से पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। 108 फुट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा और यमुना नदी का पवित्र जल बहता है, जो विशाल कंटेनरों में भारत से लाया गया था।

About The Author