PM Modi: UAE पहुंचे PM मोदी का राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया भव्य स्वागत
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/25229278-e3c1-4537-8abe-132c6c7c295d-1024x576.jpg)
PM Modi: पीएम नरेन्द्र मोदी UAE पहुँच गए। जिसके बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने इस स्वागत का आभार प्रकट किया है। वे UAE से क़तर भी जायेंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी UAE पहुँच चुके हैं। UAE पहुँचने के बाद राष्ट्रपति राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गार्ड ऑफ़ ओनर देकर उनका भव्य स्वागत भी किया। नरेंद्र मोदी ने अपने स्वागत पर आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जब भी मैं आपसे मिलने आता हूँ ऐसा लगता है अपने ही घर आया हूँ।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत और यूएई के बीच में हर क्षेत्र में साझी भागीदारी हो रही है। हम अहम फैसले लेने जा रहे हैं। आपको मैं निमंत्रण देता हूं कि आप समय निकालकर ‘वाइब्रेंट गुजरात’ समिट में आएं। पीएम मोदी यहां UAE में बने पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को भव्य उद्घाटन करेंगे। UAE जाने से पहले पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया था कि वे अपने भाई UAE के राष्ट्रपति से मिलने के लिए उत्साहित हैं। पीएम मोदी 14 फरवरी को स्वामीनारायण संप्रदाय के बीएपीएस हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। जिसके लिए भारतीय मिशन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं।