Bihar Floor Test : बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार से हासिल किया विश्वास मत

Bihar: आखिरकार करीब 15 दिन तक चले सियासी उठापटक के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बहुमत साबित कर दिया है।
Bihar Politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फिर से एक बार बिहार विहधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है। राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई। विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और ये प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया। हालांकि बाद में विपक्षी की तरफ से विरोध के बाद डिप्टी स्पीकर ने वोटिंग कराया गया।
नीतीश कुमार के समर्थन में मिला वोट
विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाए जाने के बाद बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट कराया। इसमें सरकार के समर्थन में 129 विधायकों ने अपना वोट दिया। वहीं, वोटिंग की जब नौबत आई तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नीतीश कुमार जी को बधाई
विश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसलिए बधाई देता हूं कि उन्होंने 9 बार सीएम पद का शपथ लेंगे। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि सम्राट चौधरी कहते है कि भाजपा उनकी मां है। लेकिन आपकी तो ओरिजनल पार्टी तो राजद थी।
नीतीश जी का आदर करते थे करते रहेंगे
विधानसभा में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप ने तो कहा था कि मर जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन अब क्या हुआ? तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 17 महीने में वो कर दिखाया जो आपने 18 साल में नहीं कर पाए। आप जब भाजपा का साथ छोड़ कर जब हमारे साथ आए तो हम साथ नहीं देना चाहते थे लेकिन दूसरे नेताओं के दबाव के कारण हम आपके साथ आए। वहीं, वोटिंग की जब नौबत आई तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।