CG News: आरक्षक की हत्या करने वाले मवेशी तस्कर गिरफ्तार, CCTV के आधार पर हुयी पहचान

CG News: 9 फरवरी की रात को एक आरक्षक कि वहां से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद CCTV के आधार पर दुसरे दिन ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नेशनल हाइवे पर अज्ञात मवेशी तस्करों ने वाहन से कुचलकर आरक्षक की हत्या कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात मवेशी तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और घटना के दुसरे दिन ही CCTV के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हाइवे में लगे CCTV कैमरे खंगाले गए और वाहन का नंबर पता चलने पर वाहन के मालिक की पहचान की गयी। उससे कड़ाई से पूछताछ पर उसने मवेशी तस्करों को अपनी गाड़ी देना बताया। जिसके बाद पुलिस ने भंडारा जिले के लाखणी,गढ़चिरौली से पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी डोंगरगढ़ का भी बताया जा रहा है।

इस तरह हुयी थी घटना…
अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी की रात ढाई बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए पेट्रोलिंग ने बाघनदी थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने स्टॉपर लगाकर वाहन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान मवेशी तस्करों ने वाहन रोकने का प्रयास कर रहे आरक्षक शिवचरण मंडावी पर ही गाड़ी चढ़ा दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए आरक्षक की मौत हो गई थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews