Santosh Bangar News: ‘मम्मी-पापा मुझे वोट न दें तो…’ बयान पर विवाद में फंसे संतोश बांगर
Santosh Bangar News: विधायक संतोष बांगर ने स्कूली बच्चों के समक्ष कहा कि अगर उनके माता-पिता खाना न खाने की वजह पूछे तो उन्हें कहना है, ‘वोट फॉर संतोष बांगर, तभी हम खाना खाएंगे.’ जिसके बाद विधायक संतोष बांगर बयान पर कांग्रेस तथा शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सख्त आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के एक विधायक संतोष बांगर ने बच्चों से यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर आपके मम्मी-पापा मेरे लिए वोट नहीं करते हैं तो दो दिन तक खाना मत खाना। कलमनुरी के विधायक बांगर की यह बयान तब आया है जब निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी गतिविधियों में बच्चों के इस्तेमाल के खिलाफ दिशा निर्देश जारी किए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में संतोष बांगर ने कहा, ‘अगर आपके माता-पिता अगले चुनाव में मेरे लिए वोट नहीं करते हैं तो दो दिन तक खाना मत खाना.’ यह वीडियो हिंगोली जिले में उनके एक जिला परिषद स्कूल के दौरे के दौरान बनाया गया था।
सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम थी…
बताया जाता है कि सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम थी। उन्होंने बच्चों को कठोर स्वर में कहा “यदि आपके माता-पिता आपसे पूछते हैं कि आप खाना क्यों नहीं खा रहे हैं, तो उन्हें बताएं कि भूख अनशन तोड़ने से पहले उन्हें ‘संतोष बांगर’ के लिए वोट करना होगा।” उन्होंने छोटे-छोटे संकोची बच्चों से ऊंचे समवेत स्वर में कम से कम तीन बार अपना नाम ‘संतोष बांगर’ भी बुलवाया।