Sat. Jul 5th, 2025

PM Modi News: आबूधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, विदेश मंत्रालय ने की यात्रा की घोषणा

PM Modi News: अयोध्या के बाद अब आबूधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी। यात्रा की जानकारी विदेश मंत्रालय के तरफ से दी गयी है, पीएम मोदी 13 व 14 फरवरी, 2024 के दौरान यूएई की राजकीय यात्रा पर होंगे।

संयुक्त अरब अमीरात के शहर आबुधाबी में पूरे मध्य एशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी 13 व 14 फरवरी, 2024 के दौरान यूएई की राजकीय यात्रा पर होंगे। बीएपीएस हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया जाएगा। वैसे उनकी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण बोचासनवासी अक्षर स्वामीनारायण संस्था की तरफ से निर्मित उक्त मंदिर का अद्घाटन करना होगा लेकिन इसके कूटनीतिक मायने भी काफी व्यापक है।

बता दें कि पीएम मोदी की यह बतौर पीएम सातवीं यूएई यात्रा होगी जो भारत के लिए यूएई के बढ़ते महत्व को बताता है। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के साथ व्यक्तिगत रिश्ते हैं और वह उन्हें भाई कह कह संबोधित करते हैं। यह दोनों नेताओं की एक महीने के भीतर दूसरी मुलाकात होगी। जनवरी महीने में ही शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आये थे।

 

विदेश मंत्रालय की तरफ से यात्रा की जानकारी…
विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि वर्ष 2015 के बाद सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा पर पीएम मोदी यूएई जा रहे हैं। उनकी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। दोनों नेताओं के बीच मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के साथ ही क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर बात होगी।

इन कार्यक्रमों के अलावा, पीएम मोदी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जहां वे एक विशेष मुख्य भाषण देंगे। बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पीएम मोदी को स्वामी ईश्वरचंद्रदास, स्वामी ब्रह्मविहारीदास और निदेशक मंडल द्वारा दिया गया था।

About The Author