CG Vidhansabha: छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ने किया 1.47 लाख करोड़ का बजट पेश, कहा “कृष्णपक्ष खत्म और शुक्लपक्ष शुरू”

CG Vidhansabha: आज शुक्रवार को विष्णुदेव की सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1.47 लाख करोड़ का ये बजट पेश कर किया है।
9 फरवरी शुक्रवार को साय सरकार की तरफ से पहला बजट पेश किया जा चुका है और ये बजट 1.47 लाख करोड़ का होने वाला है। इस बजट में वित्त मंत्री के ब्रीफकेस ने सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खींचा, क्यूंकि इस बजट का ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाता है।साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप से चिर स्मरणीय होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट पेपर लेस होगा और छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट होगा।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया गया। ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर दिखी। ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति की कला की प्रसिद्ध पहचान ढोकरा शिल्प की झलक है। इस ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की नीति और नियत साफ दिखी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में कविता पढ़कर बजट भाषण की शुरुआत की।
इस बजट में हैं ये खास बातें
-10 लाख करोड़ की जीडीपी करने का लक्ष्य
-युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
-आवास योजना के लिए 8369 करोड़ का प्रावधान
-चार नए कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की होगी स्थापना
-ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार
-छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमें खजाना खाली मिला फिर भी हम उजाला लेकर आए हैं और अब सुशासन का सूर्योदय हो चुका है। कृष्णपक्ष खत्म होकर शुक्लपक्ष शुरू हो चुका है।