Mon. Sep 15th, 2025

Delhi News: ED के समन और कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल ने ट्वीट कर दिया जवाब

Delhi News:  दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को ED समन भेज चुकी हैं। जिसके बाद अब जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक के बाद एक मिले पांच समन पर पेश नहीं होने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 17 फ़रवरी तक ED के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को केजरीवाल ने ट्वीट कर अपना जवाब दिया है। केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और दिल्ली पुलिस के नोटिस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे। आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे.”

 

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि “हमें रोकने के लिए बीजेपी ने इतने ज्यादा केस कर दिए. जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूँ। “

About The Author