Raipur News: रायपुर के खुटेरी बांध में डूबे 3 छात्र, मौत
Raipur News: रायपुर के खुटेरी डैम में 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी से है और रेस्क्यू टीम ने तीनों का शव बरामद कर लिया है।
गुरुवार की शाम रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। खुटेरी डैम में सेल्फी लेते वक़्त छात्रों का पेअर फिसलने से छात्र डूब गए जिसके बाद तीनों छात्रों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि तीनों छात्र कलिंगा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स है और गुरुवार की शाम को घूमने के लिए खुटेरी डैम गए थे। तीनों छात्र बिहार से हैं और कलिंगा यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। तीनों छात्रों की पहचान आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के नाम से हुयी हैं।
इस तरह हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कालेज प्रबंधन छात्रों को आउटिंग के लिए चंदखुरी लेकर गया था। कुछ छात्र अलग होकर खुटेरी जलाशय पहुंच गए। छात्र आपस में मस्ती करते हुए पानी में उतरकर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान एक छात्र पानी की गहराई में चला गया। अपने साथी को पानी की गहराई में समाते देखकर वीडियो बना रहे अन्य दो छात्र उसे बचाने के लिए गए और वे दोनों भी पानी की गहराई में समा गए। तीनों डूब गए। तीनों युवकों का शव पंचनामा के लिए भेज दिया गया है। वहीं उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है।