Chhattisgarh Budget 2024: विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट आज, वित्त मंत्री करेंगे पेश

Chhattisgarh Budget 2024: छत्तीसगढ़ में आज पहला बजट वित्त मंत्री पेश करेंगे जो कि विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट होगा। बजट में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के रोकथाम को लेकर चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे विष्णुदेव की सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। करीब 18 साल बाद राज्य के तीसरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बजट को पेश करेंगे इस बजट में भ्रष्टाचार को रोकने के प्रयासों के बारे में प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी। इससे पहले कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी सरकार में पूर्व सीएम रमन सिंह बजट पेश किए था। वर्ष 2023 में प्रदेश में सरकार बनाने से पहले बीजेपी ने जनता से कई अहम वादे किए थे। अब उन वादों को बीजेपी पार्टी बजट में उतारने की कोशिश करेगी। पिछली बार भूपेश सरकार ने 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट उससे बड़ा ही होगा।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री चौधरी ने गुरुवार मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों की एक मजबूत नींव रखी जाएगी। जनता ने हमसे जो उम्मीदें लगायी हैं उनपर खरे उतरने के लिए हमारी सरकार पूर्ण रूप से तैयार है। हमारे लिए जनता का हित सर्वोपरि है। इस बार का बजट छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए काफी ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ की ऊंचाइयों को छूने वाला होगा।

बीजेपी सरकार लेंगी कड़े फैसले
– कोल परिवहन की ऑफलाइन व्यवस्था बंद कर अनैतिक वसूली के तंत्र को रोकना।
– सीजीपीएससी की सीबीआई जांच का निर्णय और ईओडब्ल्यू में गड़बड़ी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर
– युवाओं को उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुसार परीक्षा में अवसर तय करना और भाई-भतीजावाद पर पूर्ण रोक लगाना
– पीडीएस में गड़बड़ी की जांच विधानसभा की समिति से करने का निर्णय
– वरिष्ठ अधिकारियों की योग्यतानुसार पदस्थापनाएं
– पूर्व सरकार के समय के सभी भ्रष्टाचार मामलों पर त्वरित कार्रवाई और अपराध दर्ज होना

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा की थी कि इस बार के बजट में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्यों की नींव रखी जाएगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews