Farmer’s Protest: नोएडा में रोका तो चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढे किसान, लगा लम्बा जाम

Farmer’s Protest: किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानो को पुलिस ने नोएडा में रोका जिसके बाद सभी किसान चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढ़ गए हैं।
करने की बात कही थी इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली के संसद भवन को भी घेरने कई धमकी दी, इसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर-छह उद्योग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप प्रतिबंधित कर दी गई।
किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ायी गयी वहीं, कई किसान नेताओं को उनके आवास पर ही रोक दिया गया।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यूपी के किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर से संसद की ओर मार्च किया। नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर किसानों ने जाम कर दिया है। महामाया फ्लाईओवर के नीचे हजारों किसान इकट्ठा हुए। दिल्ली जाने के लिए हजारों किसान कोशिश में लगे थे। नोएडा और ग्रेनो में धारा-144 लागू कर दी गई है। दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनीं हुयी है। नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौतमबुद्ध नगर के एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है. वहीं, सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है ओर किसी भी अनुचित घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात है।