Delhi News: विदाई भाषण में पीएम ने की पूर्व पीएम की जमकर तारीफ, रिटायर सदस्यों को भी दी शुभकानाएं
Delhi News: आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने डॉ मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की,साथ ही रिटायर हुए सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनायें भी दी।
लोकसभा ओर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जिनमें 56 सदस्यों का आज सदन में आखिरी दिन है। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 2 और 3 अप्रैल को है। लोकसभा चुनाव से पहले ये संसद का आखिरी सत्र है ऐसे में पीएम मोदी ने आज सभी रिटायर हो रहे सदस्यों को शुभकामनायें दी। हालांकि, अपने भाषण में उन्होंने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को भी जमकर सराहा। पूर्व पीएम का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। रिटायर हो रहे सदस्यों के विदाई भाषण में पीएम ने उन्हें लोकतंत्र का योद्धा कहा।
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम की तारीफ करते हुए कहा “वैचारिक मतभेद तो अल्पकालीन होता है। पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इतने लंबे समय तक सदन और देश का मार्गदर्शन किया है। हमेशा जब भी हमारे लोकतंत्र की चर्चा होगी तो उसमें कुछ माननीय सदस्यों की भी चर्चा होगी। उसमें मनमोहन सिंह के योगदान की चर्चा जरूर होगी। मैं सभी सांसदों से चाहे वो इस सदन में हो या निचले सदन में या जो फिर सदन में आने वाले हैं। पूर्व पीएम मनमोहन ने जिस प्रकार से देश जीवन को कंडक्ट किया है। जिस प्रकार की प्रतिभा के दर्शन उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए। उसको हम लोग सीखने का प्रयास कर रहे हैं।