Fri. Jul 4th, 2025

Delhi News: आज होगा सदन में निगम का अंतिम बजट पेश, कट मोशन प्रस्ताव पर कांग्रेस-भाजपा का हंगामा

Delhi News: आज गुरुवार 2 बजे सदन में निगम का अंतिम बजट पेश होने वाला है। जिसे निगम के नेता सदन पेश करेंगे। वहीं चर्चा सदन के तीसरे दिन भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी जिसके बाद सभा को स्थगित कर दिया गया।

बजट चर्चा के लिए बुलाया गया सत्र बुधवार को भी स्थगित हो गया था। आज गुरुवार 2 बजे निगम के नेता सदन मुकेश गोयल सदन में अंतिम बजट पेश करेंगे। दोपहर 2 बजे से भाषण शुरू होगा। चर्चा सदन में मेयर के आते ही विपक्षी दाल के सदस्य कट मोशन प्रताव को वापस करने की मांग करने लगे जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा में जमकर हंगामा। झड़प तेज होते देख मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दो बार बैठक स्थगित की। नेता विपक्ष व पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट मोशन प्रस्तावों के माध्यम से विभिन्न समितियों, वेतन, विकास संबंधी फंड को विभिन्न मदों से हस्तांतरित करके मेयर विवेकाधिकार फंड में डालना चाहती है, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा।

वार्ड समितियों के 6 करोड़, ग्रुप बी श्रेणी के अधिकारियों के वेतन के 226 करोड़, स्थायी समिति अध्यक्ष के मद के 9 करोड़, पार्कों की मरम्मत के 13 करोड़, अभियांत्रिकी कार्यों के 22 करोड़, कालोनियों में कार्यों के 60 करोड़, अधिकृत और अनधिकृत काॅलोनियों में कार्यों के 46 करोड़, शहरीकृत क्षेत्रों में कार्यों के 26 करोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों के 21 करोड़ व आदि मदों के करीब 1500 करोड़ रुपये मेयर के विवेकाधिकार मद में हस्तांतरित करना चाहती है। इसका भाजपा विरोध करेगी।

बुधवार को 2 बार स्थगित हुई सभा
बुधवार को सभा करीब ढाई बजे शुरू हुई जो पांच मिनट ही चली पायी। विपक्षी पार्षदों का प्रदर्शन जारी रहा, जिससे मेयर ने पहली बार 15 मिनट के लिए सदन की बैठक स्थगित की। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे फिर से सदन सभा शुरू हुयी। मेयर ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो विपक्षी दल के पार्षदों का प्रदर्शन शुरू हो गया।

About The Author