Raipur News: लापरवाही के चलते बस और बाइक की भिड़त, 3 की मौत एक घायल

Raipur News: रायपुर में बैलाडीला जा रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे 3 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रायपुर में लापरवाही के चलते बस और बाइक की भिड़त हो गयी जिससे 3 लोगों की मौत हो गयी। पूरा मामला अभनपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ बैलाडीला जा रही एक बस और बाइक में टक्कर हो गयी। बताया जाता की बाइक में 4 लोग सवार थे जिससे लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। फ़िलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जिन लोगों की मौत हुयी है उनमे मोहित साहू, राजू सिंह, सागर यादव है। वहीं घायल युवक का नाम जशदीप पाल बताया जा रहा है। सभी अभनपुर के बताए जा रहे हैं। देर रात काम से लौटने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।