Raipur News: कब तक बनेगा रायपुर का स्काईवॉक ? सदन में उठा सवाल…

Raipur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन कई सारे मुद्दों के साथ स्काईवॉक पर भी चर्चा के गयी जिसपर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब दिया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सत्ता ओर विपक्ष के लोगो ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने रायपुर के स्काईवॉक का मुद्दा उठाया, जिसको लेकर उन्होंने कई सरे सवाल पूछे जैसे, “स्काईवॉक के काम को रोकने के लिए कौन उत्तरदायी है ? उक्त कार्य कब तक पुन: प्रारंभ किया जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या स्काई वाक के संबंध में EOW में शिकायत की गई है?”
इस पर लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लिखित उत्तर में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी द्वारा समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इसका काम रोका गया था। स्काईवॉक के शेष कार्य को पूरा करने के लिए सदस्यों का सुझाव मिला है, शीघ्र पूरा किया जाएगा, लेकिन इसका निश्चित समय बताना संभव नहीं है। साथ ही ये भी बताया गया कि EOW में इसकी शिकायत की गई है।