Budget session: 1 दिन आगे बढ़ा संसद का बजट सत्र, श्वेत पत्र लाने की तैयारी
Budget session: संसद के मौजूदा बजट सत्र को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है।
संसद के बजट सत्र को एक दिन आगे बढाकर 10 फरवरी शनिवार तक कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक ‘श्वेत पत्र’ पेश करने की योजना बना रही है। इस श्वेत पत्र में 2014 से पहले और बाद में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना की जाएगी।
बतादें कि बजट सत्र की शुरुवात 31 जनवरी को हुयी थी जिसे 9 फ़रवरी को समाप्त होना था लेकिन इसे एक दिन आगे बढाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने एक फरवरी को अपने भाषण में कहा था, ‘‘केवल उन वर्षों के कुप्रबंधन से सबक लेने के उद्देश्य से अब यह देखना उचित है कि हम 2014 तक कहां थे और अब कहां हैं.सरकार सदन के पटल पर एक श्वेत पत्र रखेगी.”।
इसलिए लिया गया फैसला
सूत्रों की मानें, तो सरकार की ओर से श्वेतपत्र लाए जाने को लेकर ही सत्र की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ाई गई है। केंद्र, यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना को लेकर श्वेतपत्र संसद में पेश करने की योजना बना रही है। इस श्वेतपत्र को पेश कर सरकार संसद के जरिए देश की जनता को यह बताएगी कि साल 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था की हालत क्या थी। वहीं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किस तरह तेजी से स्थिति बदली है।