Tue. Jul 22nd, 2025

CG News : सुरक्षा बल के जवानों ने किया 5 वजनी आईईडी बरामद, बीडीएम ने किया निष्क्रिय

CG News : बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल के 5 जवानों ने आईईडी बम बरामद किया जिसे बीडीएम की टीम ने निष्क्रिय कर दिया।

मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का हैं जहाँ कमकानार में सुरक्षाबल के 5 जवानों ने जिसे पांच किलो वजनी आईईडी बरामद किया जिसे बीडीएम की टीम ने सुरक्षापूर्ण निष्क्रिय कर दिया है। मंगलवार की दोपहर को एरिया डॉमिनेशन के लिए डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रेड्डी व कमकानार की ओर निकली हुई थी। इसी बीच दोपहर के वक्त डी-माईनिंग के दौरान जवानों ने कमकानार से करीब एक किमी पूर्व पगडंडी मार्ग से एक आईईडी बरामद किया है। जिसे 222 की टीम द्वारा उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।

About The Author