‘आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित’, बजट पेश होने के CM योगी बात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार का ये बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है। उन्होंने कहा कोई अतिरिक्त कर लगाए बिना राजस्व को बढ़ाया है।

सीएम योगी ने कहा कि 2024-25 का बजट प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का आर्थिक दस्तावेज है। बजट पेश करने के बाद विधान भवन के तिलक हॉल में प्रेस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बातचीत किए। सीएम योगी से कहा कि 24 जनवरी 1950 को यूपी की स्‍थापना हुई थी। यह साल यूपी का अमृृतकाल है। ये बजट अमृतकाल में किवास के लक्ष्या को प्राप्त करके अर्थव्यवस्‍था को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्‍था को 10 खरब अमेरिकी डॉलर का राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
ट्रेंडिंग वीडियो

तुलसीदास की चौपाई से बजट की शुरआत की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीदास की चौपाई से बजट की शुरुआत की। जेहि महुं आदि मध्य अवसाना प्रभु प्रतिपाद्ध राम भगवाना…का जिक्र किया। मध्य और बजट के अंत में भी प्रभु श्रीराम हैं। उन्होंने कहा कि बजट के विचार और संकल्प में एक-एक शब्द में श्रीराम हैं।

योगी बोले-नए यूपी की नई तस्वीर
सीएम योगी ने कहा, श्रीराम लोक मंगल के पयार्य हैं, लोक मंगल को समर्पित है यह बजट। समग्र संकल्पों को पूरा करने वाला जन कल्याण का बजट है। उन्होंने कहा कि उत्सव, उद्योग और उम्मीद यह ही नए यूपी की नई तस्वीर है।

योगी बोले-डबल इंजन सरकार की प्रतिद्धता को प्रस्तुत करता है बजट
उन्होेंने कहा कि आस्‍था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्‍था को समर्पित 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का बजट है। ये यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में 2023-24 की तुलना में 6.70% की वृद्धि की गई है। बजट अर्थव्यवस्‍था को विस्तार देने की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को प्रस्तुत करता है।

नरेंद्र मोदी के संपल्पों को साकार करने में अहम भूमिका अदा करेगा बजट
बजट में 2, 03, 742.38 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखा गया है। सीएम योगी ने कहा कि पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च होगा तो रोजगार का सृजन भी होगा। अर्थव्यवस्‍था भी मजबूत होगी। बजट यूपी को देश की अर्थव्यवस्‍था के ग्रोथ इंजन के रूप में स्‍थापित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपल्पों को साकार करने में अहम भूमिका अदा करेगा।

योजना को वित्त पोषण की कार्रवाई से जोड़ा जाएगा
सीएम योगी ने कहा कि बजट में 24,863.57 करोड़ की नई परियाजनाएं भी हैं। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एक नई योजना लागू की जाएगी। इसमें प्रदेश के युवाओं को सूक्ष्म उद्यम स्‍थापित करने के लिए 5 लााख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। यूपी में रोजगार प्रोत्साहन कोष का गठन किया जाएगा। इसमें प्रशिक्ष, इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप की योजना को वित्त पोषण की कार्रवाई से जोड़ा जाएगा।

किसानों को समर्पित था 2017-18 का बजट
साल 2017-18 का बजट किसानों को समर्पित था। 2018-19 का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास का समर्पित था। 2019-20 का बजट मातृ शक्ति को समर्पित था। 2020-21 का बजट प्रदेश की युवा ऊर्जा को समर्पित था। 2021-22 का बजट प्रदेश के स्वावलंबन से सशक्तिकरण के अभियान और 2022-23 का बजट अंत्योदय से आत्मनिभर्रता कर बजट थ। 2023-24 का बजट सरकार ने त्वरित और सर्व समावेशी के विकास के लिए समर्पित किया था। 2023-24 का बजट सरकार ने त्वरित एवं सर्व समावेशी के विकास के लिए समर्पित किया था। 2024-25 का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित किया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews