कई घंटे की नौटंकी और सिर्फ चिट्ठी…आतिशी ने बताया विधायकों को तोड़ने में किनका हाथ

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यहां क्राइम ब्रांच के अधिकारी आए थे। आज सुबह क्राइम ब्रांच के करीब छह अधिकारी मेरे घर आए।
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यहां क्राइम ब्रांच के अधिकारी आए थे। आज सुबह क्राइम ब्रांच के करीब छह अधिकारी मेरे घर आए। उन्होंने 2-3 घंटे तक इंतजार किया और बार-बार अंदर-बाहर जाते रहे। वे क्राइम ब्रांच नोटिस देने आए थे और इसे सीधे मुझे सौंपना चाहते थे। हमें उन अधिकारियों पर दया ही आती है। वह जब पुलिस में आए होंगे, तब सोचा होगा कि देश के लिए कुछ करेंगे। उनके राजनीतिक आकाओं ने आज उन बेचारों को टीवी की प्राइम टाइम नौटंकी बनाकर छोड़ दिया है।
आज सुबह मेरे घर आकर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दो-तीन घंटे की नोटिस दी। अब यह नोटिस भी खुद बहुत अजीब है, क्यों कि इसमें कुछ नहीं है। ये नोटिस एफआई, समन नहीं है। अब क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे की नौटंकी के बाद मुझे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये सिर्फ एक चिट्ठी भर दी है। इस चिट्ठी को दिखा ऐसे रहे थे कि यह कितनी ही महत्वपूर्ण, जिसे सीएम केजरीवाल और मुझे व्यक्तिगत तौर पर ही देनी थी।
उन्होंने कहा कि जो लोग एकनाथ शिंदे और 11 अन्य विधायकों को तोड़ने आए थे, वे वही लोग हैं जो आप विधायकों को तोड़ने आए थे। मैं क्राइम ब्रांच के प्रमुखों को बताना चाहती हूं कि आप पहले से ही उन लोगों को जानते हैं, जो तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।