Poonam Pandey की मौत की खबर झूठी…इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा- ‘मैं यहां हूं,जिंदा हूं’
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-03-at-12.49.00-PM-1024x576.jpeg)
Poonam Pandey: 2 फरवरी को एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई थी। लेकिन अब इस मामले पर बड़ा अपडेट आया है और एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है।
Poonam Pandey के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। 2 फरवरी को खबर आई थी कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहीं। हालांकि इस बात पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब खुद सामने आकर पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर को झूठा बता दिया है। इतना ही नहीं पूनम ने खुद अपने निधन की झूठी खबर फैलाई थी।
पूनम की टीम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में साफ-साफ लिखा गया था कि पूनम का निधन सर्विकल कैंसर के चलते हुए है। पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर पर सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि, मैं जिंदा दूं, मैं सर्विकल कैंसर से नहीं मर सकती। लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुईं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए।
#WATCH Poonam Pandey is alive. Model-actor Poonam Pandey says 'I'm here, alive' after reports of her death from #CervicalCancer. She took to Instagram & announced that she is fine. This was done in order to spread awareness for cervival cancer. #PoonamPandeyDeath #PoonamPandey pic.twitter.com/ENLtn24fiL
— E Global news (@eglobalnews23) February 3, 2024
पूनम ने आगे कहा कि, आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएँ। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।