Thu. Jul 3rd, 2025

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, देखें पूरी सूची

Appointment of secretaries in charge in cg: नवनियुक्त प्रभारी सचिव जिलों का भ्रमण करेंगे और जिलों का भ्रमण कर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Appointment of secretaries in charge for 33 districts in cg: रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश के 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है। राज्य सरकार ने इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए हैं। नवनियुक्त प्रभारी सचिव जिलों का भ्रमण करेंगे और जिलों का भ्रमण कर समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को जानकारी दी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

जारी सूची के अनुसार श्रीमती रेणु पिल्लै, अपर मुख्य सचिव को धमतरी जिले का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं सुब्रत साहू को दुर्ग जिले की​ जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मनोज कुमार पिंगुआ अपर मुख्य सचिव, को बिलासपुर की तो श्रीमती निहारिका बारिक को रायपुर जिले का प्रभार दिया गया है।

About The Author