Thu. Oct 16th, 2025

Rajya Sabha Election 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, मतदान की तारीख आई सामने

Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में पांच स्थानों में से चार भाजपा और एक कांग्रेस के पास है, वहीं छत्तीसगढ़ की एक सीट भाजपा के पास है।

Rajya Sabha Election 2024 भोपाल। राज्य सभा की रिक्त हो रही सीटों के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम कर दिया है। मध्य प्रदेश की पांच और छत्तीसगढ़ की एक सीट दो अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं। मध्य प्रदेश में पांच स्थानों में से चार भाजपा और एक कांग्रेस के पास है।

8 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 15 फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे 16 फरवरी को इनकी जांच होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। 27 फरवरी को सुबह नौ से दोपहर चार बजे थक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी।

मध्य प्रदेश से भाजपा के 4 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इनमें धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा। उधर छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

नई सरकार की पहली परीक्षा: बिहार की 6 सीटों के अलावा, गुजरात-कर्नाटक की 4-4, महाराष्ट्र की 6, मध्य प्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5, उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान-तेलंगाना- आंध्र प्रदेशन की 3-3, छत्तीसगढ़-हिमाचल-हरियाणा-उत्तराखंड की एक-एक सीट पर चुनाव होना है। बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद यह पहली परीक्षा है।

बिहार में राज्यसभा चुनाव का ऐलान

बिहार में राज्यसभा चुनाव का ऐलान

About The Author