Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Polls 2024: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को देगी 11 सीटें

Lok Sabha Election 2024 एक पोस्ट में लिखा कि, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है।

Election 2024 : लखनऊ। बिहार में चल रही सियासी खींचतान के बीच उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 11 सीट देने की घोषणा की है।

अखि‍लेश यादव ने सोशल मीड‍िया प्लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्ट में लिखा कि, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। उन्होंने आगे लिखा कि ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘I.N.D.I.A.’ की टीम और ‘PDA’ की रणनीति इतिहास बदल देगी। हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से यह पुष्टि नहीं आई है कि वह उत्तर प्रदेश में 11 सीटों के लिए सहमत हो गई है।

naidunia_image

 

About The Author