UP News: एक दर्जन से अधिक झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, दुर्घटना में 4 गाडियां भी जलकर खाक

UP News: अटल तिराहा स्थित मुर्गा मंडी के पास झुग्गी झोपड़ी में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई। आग देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग चीख पुकार मचाते हुए बाहर भागे। देखते ही देखते आग वहां बनी एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां और कबाड़ गोदाम तक पहुंच गई। पास में खड़ी चार गाडियां भी आग की चपेट में आ गई।

UP News: लखनऊ में जानकीपुरम मुर्गा मंडी के पास झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में खड़ी चार कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ियों की टंकी में हुए एक के बाद एक धमाकों से मौके पर हड़कंप मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाडियां और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अटल तिराहा स्थित मुर्गा मंडी के पास झुग्गी झोपड़ी में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई। आग देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग चीख पुकार मचाते हुए बाहर भागे। देखते ही देखते आग वहां बनी एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां और कबाड़ गोदाम तक पहुंच गई। पास में खड़ी चार गाडियां भी आग की चपेट में आ गई।

आग से गाड़ी का फ्यूल टैंक धमाके के साथ फटने लगा। एक के बाद एक हो रहे धमाके से लोग सकते में आ गए। फ्यूल टैंक फटने से आग तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में बीकेटी, इंदिरानगर और चौक फायर स्टेशन से तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में झुग्गी झोपड़ी में रखा सारा समान और पास में खड़ी चार गाडियां जल गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami