Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: जय श्रीराम बोलिए… फ्री में चाय पीजिए, रामलला के आगमन पर भगवती का संकल्प

CG News: 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने जाने वाले तमाम राहगीरों को एक दिन मुफ्त चाय देने का संकल्प लेते हुए सभी को मुफ्त चाय पिलाई।

CG News: रामलला के आगमन पर पूरे देश ने जश्न मनाया। वहीं छत्तीसगढ़ के लोगों में भी रामोत्सव पर भारी उत्साह देखने को मिला। इस पावन बेला पर सभी ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई। इसी कड़ी में देवभोग रोड स्थित चाय की टफरी लगाने वाली महिला भगवती देवदास उर्फ पारो ने कुछ ऐसा किया। जिसके बाद उसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

जिसने भी यहां जय श्रीराम बोला, वो वहां से मुफ्त में चाय पिये बिना वहां से गुजर नहीं पा रहा है। सोमवार सुबह को देवभोग रोड चौराहे पर अलग ही नजारा देखने को मिला। आने-जाने वाले राहगिरों के साथ ही स्टूडेंट्स और महिलाओं को फ्री में चाय की चुस्की मिली।

जिला मुख्यालय जनपद पंचायत के समीप 13 वर्षों से एक छोटे से चाय दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाली महिला भगवती देवदास है। जिसका इस चाय की दुकान से ही गुजारा चलता है। उसने 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने जाने वाले तमाम राहगीरों को एक दिन मुफ्त चाय देने का संकल्प लेते हुए सभी को मुफ्त चाय पिलाई।

चाय दुकान की संचालक भगवती उर्फ पारो ने बताया कि प्रभु श्रीराम के लिए उनकी आस्था है और उन्होंने अपने इस आस्था में यह निर्णय लिया कि वह इस पावन अवसर पर सभी ग्राहकों को एक दिन के लिए मुफ्त चाय पिलाएगी, भगवती देवदास उर्फ पारो ने कहा ने आज सादियों का इंतज़ार ख़त्म हो रहा है मेरे प्रभु श्रीराम आ रहे हैं। मैं उतनी धनवान नहीं पर मुझसे जितना हो सके। आज मैं अपने राम जी के घर आने की खुशी में लोगों को प्रसाद के तौर पर और इस खुशी के उपलक्ष्य में मुंह मीठा करा रही हूं।

आगे कहा कि सुबह पांच बजे से सभी आने जाने वाले राहगीरों को फ्री में चाय पिला रही रही हूं। बशर्ते चाय फ्री में पीने से पहले उन्हें एक बार जय श्रीराम बोलना है। आने जाने वाले राहगिरों के साथ ही स्टूडेंट्स यह चाय की चस्की का मजा ले रहे हैं। साथ ही चाय पीने के साथ जय श्रीराम का जयकारा भी लगा रहे हैं।

यह चाय की दुकान जिसमें सुबह से लेकर दुकान बंद होने तक शहर के कई छोटे बड़े जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा दफ्तरों के अधिकारी कर्मचारियों के जमावड़े लगे रहते हैं। भगवती के इस आस्था से आज वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

About The Author