Sat. Jul 5th, 2025

Republic Day 2024: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, CM साय इस जिले में करेंगे ध्वजारोहण

Republic Day 2024

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

Republic Day 2024: रायपुर. गणतंत्र दिवस समारोह 2024 को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह राजनांदगांव और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

अंबिकापुर में लक्ष्मी राजवाड़े तो रायगढ़ में ओपी होंगे मुख्य अतिथि
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़ में, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में, सांसद गुहा राम अजगले सक्ती में, सांसद विजय बघेल बालोद में, सांसद मोहन मंडावी कांकेर में, सांसद सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद संतोष पांडेय खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिले में, सांसद चुन्नी लाल साहू गरियाबंद में, विधायक धरमलाल कौशिक मुंगेली में, विधायक अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले में और अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे।

बीजापुर में विक्रम उसेंडी करेंगे ध्वजारोहण
इसी तरह विधायक रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक भैय्या लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर, विधायक गोमती साय जशपुर, विधायक लता उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी बीजापुर, विधायक भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक नीलकंठ टेकाम सुकमा, विधायक चैतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में और विधायक आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

About The Author